Friday, April 24, 2015

AAP Ke AANSU


                                               आशुतोष के आंसू और केजरीवाल की माफ़ी

जो आशुतोष अब तक यही  कहते थे की मुझे आप के सवालों पे हंसी आती है  और यादव और भूषण ने अपने आप को हंसी पात्र बना लिया है ,और यह कहने के बाद आशुतोष एक बेशर्म हंसी हँसते थे।  आज जब उनको उनकी खत्म होती हुई इन्सानियत के बारे में पूछे गया तो उनके आंसू फुट पड़े।  बहुत लोग कहते हैं यह उनके घड़ियाली आंसू थे।  मुझे लगता है की यह आंसू उनकी आत्मा के थे जो उनको कह रही थी की आशुतोष बहुत ही सस्ते में बेच दिया तुमने मुझको।

आज केजरीवाल जो बहुत दिनों से किसी भी सवाल  से मुंह छुपा रहे थे , और गजेंदर सिंह की मौत का तमाशा बेशर्मी से देख रहे थे, आज जब उनको लगा की माफ़ी मांगना उनके फायदे में है तो उसने माफ़ी मांगी। माफ़ी सिर्फ उससमय मांगी जा सकती है जब आप ने अपराध किया हो , बाद में मांगी गयी माफी तो एक हथियार की तरह है जो एक चालक पापी किसी भी सजा से बचने के लिए मांगता है।

इनके आंसुओं और माफी से आम आदमी धोख़ा  नहीं खायेगा। 

No comments:

Post a Comment